उज्जैन, दिनांक 17.01.2024 को फरियादी पिरामल फाईनेंस कंपनी के ब्रांच मेनेजर को दिनदहाड़े मोटर साईकिल पर सवार तीन से चार अज्ञात आरोपीयो द्वारा म.प्र. प्रदुषण बोर्ड के सामने भरतपुरी उज्जैन पर चाकु से जानलेवा हमला कर मौके से मोटरसाईकल व पैदल फरार हो गये थे। जिस पर थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 39/2024 धारा 324,34 ईजाफा धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद परासर व नगर पुलिस अधीक्षक (माधवनगर) श्रीमती दीपिका शिन्दे द्वारा तत्काल घेराबंदी करने तथा घटना स्थल के आस पास के सी.सी.टी.व्ही फुटेज का अवलोकन करने व आसपास लोगो से पुछताछ हेतु प्रथक–प्रथक टीम गठित कर अज्ञात आरोपीगणो को पकड़ने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व आस पास सी.सी.टी.व्ही फुटेज व मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीयो के बारे में जानकारी प्राप्त कर चार आरोपी 1. विजय निवासी मालीखेड़ी थाना घटिया 2. ईश्वर निवासी वीर सावरकर प्याऊ भेरूगढ़ रोड उज्जैन थाना जीवाजीगंज 3. गोपाल निवासी वीर सावरकर प्याऊ भेरूगढ़ रोड उज्जैन थाना जीवाजीगंज 4. सोनु उर्फ शीतल निवासी सांदीपनी नगर थाना चिमनगंज को गिरफ्तार किया तथा अपराध में प्रयुक्त चाकु व मोटरसाईकल व क्रिकेट बल्ला जप्त किया गया है।आरोपीगणो से पूछताछ जारी है ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह यादव,थाना प्रभारी नानाखेड़ा श्री कमल निगवाल, उनि पवन वास्कले,उनि शशिकांत गौतम उनि प्रेम मालवीय, सउनि संतोष राव, प्रआर संदीप सिहं, आर राहुल राव, आर कुलदीप की मुख्य भुमिका रही।