परिवार की खुशी के लिए मंथरा को पहचानकर उससे दूर रहे-रसिका नंदन जी महाराज

उज्जैन, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चाणक्यपुरी गार्डन में श्री राम सेवा भक्त मंडल समिति के तत्वावधान में चल रही संगीतमय श्री राम कथा के छटे दिवस में वृंदावन से पधारे परम पूज्य श्री रसिकानंदन जी महाराज ने राम जी के अनेको नेक प्रसंगों के माध्यम से लोगों को सामाजिक शिक्षा देते हुए कहा कि अगर आप अपने घर को बर्बाद होते हुए नहीं देखना चाहते हो तो अपने घर की बात कभी किसी और से शेयर मत करना क्योंकि संसार में मरहम लगाने वाले लोग काम और नमक छिड़कने वाले लोग ज्यादा मिलेंगे माता बहनों को केकई और मंथरा के प्रसंग से समझाया कि आज हमारे भी इर्द-गिर्द बहुत सारी मंथरा हैं जो हमारे घरों में सुख शांति नहीं देखना चाहती इसलिए माता और बहनों से निवेदन है कि वह कभी किसी और की बातों में आकर अपने घर की शांति को बर्बाद ना करें कई बार ऐसा होता है कि हमारे घर के पड़ोसी ही हमारे लिए लड़ाई का कारण बन जाते हैं क्योंकि कई जल कुढ़ कर रहते हैं जिनको किसी के घर की खुशियां बर्दाश्त नहीं होती इसलिए कोशिश करें कि अपने घर की बातें कभी किसी को शेयर ना करें ,कोशिश करें जब बात अपने घर की हो तो अपने दिमाग से ही उन समस्याओं को सुलझाएं अपने घर की समस्या को अगर बाहर लेकर के आओगे तो एक समस्या भी दस समस्या के समान बड़ी हो जाएगी अपने दिमाग से अपने घर के झगड़ों को सुलझाने की कोशिश करें।आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य शोभायात्रा चाणक्यपुरी से चामुंडा माता मंदिर नानाखेड़ा तक निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्तिथ रहेंगे।जानकारी अमित माथुर ने दी।