उज्जैन,आदरणीय ए पी डी मैडम श्रीमती मनीषा सेंतिया मैडम IAS ने आज उज्जैन में संयुक्त संचालक एवम् जिला शिक्षा कार्यालय के समग्र एवम आईटी सेल से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली ।
कुछ प्रमुख बिंदु निम्नानुसार है —
*Udise,,* का कार्य उज्जैन जिले का ठीक है पर अन्य जिलों को अगले 3 दिन में पूरा करना है
*आईसीटी एवम स्मार्ट क्लास* सत्र 2023-24 की प्रक्रिया पूर्ण नही होने पर जिलों को कहा कि इसी सप्ताह में पूर्ण करे एवम् इंस्टालेशन करवाए ।
*टेबलेट* क्रय अभी 50% शिक्षको ने ही किए हे सभी डीईओ इस पर ध्यान दे एवम पूर्ण करवाए ।
*एक्सपेंडीचर* स्कूलों की *एसएमडीसी* में कई स्कूलों ने शून्य व्यय किया इन स्कूलों को डीईओ एडीपीसी व्यक्तिगत मॉनिटर कर व्यय करवाए क्योंकि राशि बड़ी मुस्किल से मिलती है एवम् स्कूलों में कार्य की अपार संभावनाएं है।
वही *पी एम श्री, हॉस्टल , वोकेशनल* में भी कई स्कूलों ने व्यय नही किया जबकि जिन्होंने किया वह भी 25% से कम हे। यह उचित नही ।
*जिला एक्सपेंडीचर* में उज्जैन ने व्यय किया हे अन्य सभी जिलों को पूर्ण व्यय करना हे ताकि अगली किस्त डी जा सके ।
*व्यवसायिक शिक्षा* में नवीन स्कूलों में लैब सेटअप नही होने पर निर्देशित किया की शीघ्र उपकरण क्रय की प्रक्रिया कर अगले 2 सप्ताह में लेब बनवाए। वही जिलों को केरियर मेला, स्टार आदि का व्यय बुक करने को कहा
*बालिका छात्रावास* को मिली 2.68 की राशि का व्यय भी कई हॉस्टल ने नही किया , हॉस्टल की आवश्यकता अनुरूप व्यय कर सुविधाएं जुटाए ।
*हॉस्टल निरीक्षण* उज्जैन ने दल बना कर करवाए है अन्य जिले भी करे । एवम ऑनलाइन एंट्री भी करे ।
*निर्माण कार्य* में उज्जैन जिले के 1 अपरारंभ कार्य पर डीईओ ने बताया की अगले माह पूरा हो जाएगा ।
*आईसीटी लेब* का वास्तविक निरीक्षण itcell एवम ब्लॉक के mis, ऑपरेटर के द्वारा तकनीकी रूप से करवाने का निर्देश दिया ।
उक्त *सभी बिंदुओं* पर उज्जैन जिले की समीक्षा कर अन्य जिलों के लिए संयुक्त संचालक सुश्री रमा नाहट को निर्देशित किया की रिपोर्ट के आधार पर वे वीसी कर समीक्षा करे । एडीपीसी गिरीश तिवारी ने mmer, ict/ smart class, hostel mess का मांग पत्र प्रस्तुत कर शीघ्र राशि जारी करने का निवेदन किया । डीईओ आनंद शर्मा ने गैर शैक्षणिक गतिविधि जैसे प्रशिक्षण, विज्ञान मेला, केरियर मेला, आदि दीपावली पूर्व संपन्न करवाने का निवेदन किया ।
अंत में मैडम ने सभी को अपना अपना कार्य समय पर एवम पूर्ण इच्छा शक्ति से करने एवम जिला स्तर से समग्र के सभी बिंदुओं पर मॉनिटरिंग अच्छे से करने के निर्देश देते हुए बैठक समाप्त की ।