गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उज्जैन पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

उज्जैन, उज्जैन पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने,असामाजिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शहर के होटल, लॉज,धर्मशाला,ढाबा में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
शहर के होटल/लॉज/धर्मशाला में आए यात्रीगण की जानकारी रजिस्टरो में चैक की गई व सख्ती से संदिग्ध वस्तुओं की चैकिंग की गई ।
साथ ही साथ सी.सी.टी.वी कैमरों को चालु रखने, बिना आईडी कार्ड के होटल में रुकने नहीं दिए जाने व किसी भी व्यक्ति को कोई भी संदिग्ध वाहन/वस्तु/व्यक्ति की सूचना मिलने पर डायल 100, पुलिस कंट्रोल रूम 7049119202 या नजदीकी थाना में सूचना देने की समझाईश दी गई।