पीड़ित परिवार ने पत्रकार वार्ता में कहा, नहीं मिला इंसाफ़ तो करेंगे भूख हड़ताल

उज्जैन, प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित परिवार ने बताया की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पिपलिया हामा में निकाले गए चल समारोह के दौरान की गई आतिशबाजी में दबंगों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते मेरे मकान पर जलते हुए पटाखे फेके गए, विरोध करने पर आरोपियों ने संगमत होकर मेरे परिवार के लोगों के साथ अशलील गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की, मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ ही किया मामला दर्ज ।
इस घटना को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष दूले सिंह आजाद ने पीड़ित परिवार के साथ हुई नाइंसाफी को लेकर पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीड़ित परिवार की उपस्थिति में बताया की, भैरवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपलिया हामा में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते-चल समारोह निकाला गया था। इस दौरान दबंग लोगों के द्वारा आतिशबाजी करते हुए पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक दलित परिवार के नारायण पिता नागु जी के मकान पर जलते हुए पटाखे फेके गए जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों को अश्लील गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, बताया जाता है कि वर्ष 2020 में पीड़ित परिवार के पुत्र के विवाह के दौरान भी घोड़ी पर जुलूस निकाला गया था उस दौरान भी आरोपियों ने मारपीट की थी।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज पीड़ित परिवार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है यदि मांग पूरी नहीं हुई तो पीड़ित परिवार भूख हड़ताल करेगा।