मालवा, निमाड़ के गणगौर नृत्य पर मुग्ध हुए दर्शक तो देशभक्ति के तरानों ने बांधा समां, लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के अन्तर्गत आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

उज्जैन । गणतंत्र दिवस की सन्ध्या पर कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व का आयोजन किया गया। भारत पर्व के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। मंदसौर की ख्यातिप्राप्त कथक नृत्यांगना सनाली शर्मा एवं उनके दल द्वारा मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कालिदास अकादमी का सभागृह तालियों से गूंज उठा, दर्शक गणगौर नृत्य की अदभुत प्रस्तुति पर मुग्ध हो गये। सनाली शर्मा और उनके दल ने होली के अवसर पर किये जाने वाले लोकनृत्य की भी प्रस्तुति दी, जिसकी सराहना सभी ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सुहासिनी जोशी ने भी अपने देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया। उन्होंने देशभक्ति गीत “जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वह भारत देश है मेरा” व “मेरा रंग दे बसंती चोला” तथा अन्य देशभक्ति गीतों से दर्शकों को देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया।

कार्यक्रम के पूर्व कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर भारत पर्व के लोकोत्सव का शुभारम्भ किया और कलाकारों का पुष्पमाला भेंटकर सम्मान किया। कला पथक दल ने भी मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति दी। प्रतिभा नृत्य एवं कला अकादमी उज्जैन की छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से भगवान गणेश की वन्दना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, बड़ी संख्या में दर्शकगण पहुंचे थे।