अजमेर व बैंगलोर के श्रद्धालुओं ने मन्दिर अतिथि निवास को भेँट की सामग्री

उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पधारने वाले दर्शनार्थीगण मन्दिर की व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर हमेशा सामग्री आदि का दान करते हैं, इसी क्रम में अजमेर व बैंगलोर से पधारे श्रद्धालुओं ने जयसिंहपूरा स्थित नए अतिथि निवास हेतु 24 बलंकेट्स, डोरमेट्स व डस्ट बिन श्री महाकालेश्वर मन्दिर अतिथि निवास हेतु भेंट किये!