स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में दो मिनिट का मौन धारण किया

उज्जैन। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मंगलवार 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशासनिक संकुल भवन में दो मिनिट का मौन धारण किया। इस अवसर पर समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शहीदों की स्मृति में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, उनकी याद में दो मिनिट का मौन धारण किया।