उज्जैन, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15.01.24 से 28.02.24 तक बालक/बालिकाओं की शीघ्र पतरसी, गुम होने के कारण जानने एवम् सार्थक प्रयास कर दस्तयाबी सुनिश्चित किए जाने हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 28-01-2024 को फरियादी ने थाना तराना जिला उज्जैन पर सूचना दिया की उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताये कन्हीं चली गई है, तलाश किया नही मिलने पर थाने पर सूचना दी जिस पर से थाना तराना पर अपराध क्रमांक 44/24 धारा 363 भादवि का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में तराना पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता व पूछताछ के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर बालिका को दिनांक 30.01.2024 को जिला मंदसौर से सकुशल दस्तयाब किया गया जाकर परिजनो के सुपर्द किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी आर.सी. काल्थीया, सउनि. मंसाराम चौधरी, आर. भूपेन्द्र सिंह भदोरिया की मुख्य भूमिका रही।