उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था का सुचारू बनाए रखने एवं नालियों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए निगम अमले द्वारा कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को निजातपुरा, नजर अली मार्ग, तेलीवाड़ा और मिर्जा नईम बेग मार्ग, देवास गेट बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक, इंदोर गेट, दौतलगंज, नई सड़क, कंठाल चौराह, तेलीवाड़ा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, सिंधी कॉलोनी इत्यादी क्षैत्रो में नालियों पर एवं दुकानों के बाहर तक रखे सामान को हटाने की कार्यवाही की गई, एवं 15000 का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान निगम अमले द्वारा मुनादी करते हुए दुकानदारों को समझाईश भी दी गई कि दुकान व्यवसाई अपनी निर्धारित स्थल में ही दुकानो का सामान रखते हुए नालियों एवं सड़क तक सामान रख अतिक्रम ना करे।