नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया शिक्षा का महत्व

उज्जैन। मनुष्य के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। नुक्कड़ नाटक अभिभावकों को प्रेरित करने का माध्यम है। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कार्तिक चौक उज्जैन के विद्यार्थियों द्वारा गणगौर दरवाजे चौराहे पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त प्रधानाध्यापक राकेश भार्गव ने बताया कि शासन की योजना अनुरूप जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान अंतर्गत आवश्यक शिक्षक परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रध्यापिका जमीला मानपुर वाला एवं रितु चौहान के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक बच्चों द्वारा प्रस्तुत करवाया गया, जो समाज में शिक्षा के महत्व को दर्शाता है। शिक्षा व्यवहार में परिवर्तन लाती है। उक्त कार्यक्रम में उपमा शर्मा, निर्मला सिंह राठौड़, सविता शर्मा आदि उपस्थित थे।