उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के ४०वें धर्मगुरू डॉ. सैयदना हैबतुल्लाह (रज) के २५१वें उर्स के मौके पर ५३वें धर्मगुरू सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउश) उज्जैन ८ फरवरी २०२४ गुरूवार रात्रि को उज्जैन तशरीफ लायेंगे। आप तीन दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आप में मजार-ए-नजमी में तीन धर्मगुरू की रोजाना जियारत करेंगे। आप खाराकुआं स्थित हसनजी बादशाह बाबा की दरगाह पर जियारत के लिए तशरीफ लायेंगे। आप रविवार को उज्जैन से मुंबई की ओर तशरीफ ले जायेंगे। उक्त जानकारी उज्जैन दाऊदी बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर भाई मोअय्यदी ने दी है।