उज्जैन, थाना नानाखेड़ा पर दिनांक 02.02.2024 को फरियादी राजेश उपाध्याय पिता नारायण उपाध्याय निवासी सूर्यदेव नगर अन्नपूर्णा इंदौर ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा 21-22 नवम्बर 2023 की रात्री में ग्राम निनौरा के गोडाउन से 09 क्विंटल सोयाबीन ताला तोड़कर चुरा कर ले गये है।
उक्त घटना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद परासर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पाँच संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोडाउन से 09 क्विंटल सोयाबीन 40 बोरी गेहूं थाना घटिया से व 40 बोरी गेंहूँ थाना मकड़ोंन से चोरी करने की घटना को स्वीकार किया। जिस पर से आरोपियों के विरूद्ध थाना नानाखेड़ा, थाना घटिया, थाना मकड़ोन पर अपराध क्रमांक क्रमशः 35/24, 51/24, 19/24 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपियों की निशादेही से घटना में संलिप्त अन्य दो साथी आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक टाटा लोडिंग वाहन तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल, 50 क्विंटल गेहूं, ( 50 बोरी गेंहू थाना घटिया, 50 बोरी गेंहू थाना माकडोन) 05 क्विंटल सोयाबीन (थाना नानाखेड़ा) को जप्त किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री कमल निग्वाल, सउनि सतीश नाथ, प्रआर – पियूष मिश्रा, अनिल आर्य, प्रवीण चौहान, प्रेम (साइबर सैल) आर – पुष्पराज, मुकेश मालवीय, राहुल सोलंकी की विशेष भूमिका रही है।