बूथ चलो अभियान को लेकर भाजपा नगर के मंडलों की कार्यशला संपन्न

उज्जैन,भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा प्रत्येक मंडल में गाँव चलो अभियान व नगर में बूथ चलो अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई । मंडलों की कार्यशाला को नगर अध्यक्ष विवेक जोशी , विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा ने भी संबोधित किया । कार्यशाला में सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता व पितृ पुरुष पं. दीनदयाल जी व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर विधिवत आरंभ किया गया।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार कार्यशाला को नगर अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव चलो अभियान व नगर में बूथ चलो अभियान को लेकर मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे संगठन के निर्देश अनुसार करणी कार्य दिये गये है जिन्हे 9 फ़रवरी से 11 फ़रवरी तक पूर्ण करना है साथ ही 487 बूथों पर पदाधिकारियो को प्रवास करके लोगो से मिलना है । हम सभी को अपने बूथ पर जाकर और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ की जानकारी देना है भाजपा की सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है । भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर यह डबल इंजन की सरकार दुगनी गति विकास कर रही है। 3 दिवसीय इस अभियान में सभी कार्यकर्ता अपने दायित्व वाले क्षेत्रों में 24 घंटे बूथों में रहकर बूथ सशक्तिकरण कार्य को मजबूती के साथ पूरा करेंगे । प्रत्येक बूथ पर भाजपा को 51 प्रतिशत वोट बढाना है। मतदाता सूची का अवलोकन कर नये मतदाताओं को जोड़ना तथा जो मतदाता बाहर चले गये हैं अथवा नहीं हैं उन्हें मतदाता सूची से कटाने का काम सजगता से किया जाना आवश्यक है।
विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनओं को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे इसके लिए यह अभियान निरंतर चलाया जायेगा जो भी नागरिक सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं उनके परिवार तक योजनाओं का लाभ दिलाना भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय की गयी है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम को संगठन ऐप व नमो ऐप में अपलोड करना सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओ के लिए आवश्यक है ताकि उज्जैन नगर में चल रहे कार्यक्रम की प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व समीक्षा कर सके। मंडलों की कार्यशाला में वक्ता के रूप में जगदीश अग्रवाल, सोनू गहलोत, प्रभुलाल जाटवा, संजय अग्रवाल, ओम जैन, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल ने संबोधित किया । गाँव चलो अभियान के प्रभारी मोहन जायसवाल, सह प्रभारी महेंद्र सिंह रघुवंशी, रितेश जटिया को बनाया गया है । कार्यशाला में प्रवासी कार्यकर्ता, बूथ संयोजक उपस्थित थे ।