उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी दुकानों के लेआउट डालना प्रारंभ

उज्जैन: उज्जैन को व्यवसाय, पर्यटन एवं विकास की राह में आगे बढ़ाने के उद्देशय से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार 1 मार्च 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक पीजीबीटी कॉलेज मैदान से दशहरा मैदान तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। मेले की तैयारी नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर जारी कर दी है एवं लगनी वाली दुकानों के लेआउट डालना प्रारंभ किया गया है।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने बताया कि उज्जैन नगर का गौरव दिवस गुड़ी पड़वा पर मनाया जाता है इस वर्ष उज्जैन नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार नगर गौरव दिवस के पूर्व 40 दिनों तक भव्यता के साथ विभिन्न सांस्कृतिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक आयोजन किये जायेंगे। इस क्रम में व्यापार मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ 1 मार्च 2024 को उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले के शुभारंभ के साथ किया जाएगा आयोजन की तैयारियां निगम द्वारा जोर शोर से प्रारंभ कर दी गई है।
निगम आयुक्त ने बताया कि उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला 2024 का आयोजन पीजीबीटी कॉलेज मैदान एवं दशहरा मैदान के कुल 8 हेक्टेयर एरिया में किया जा रहा है। जहां कुल 401 दुकानें संचालित की जाएंगी। जिसमें से 220 दुकाने पीजीबीटी मैदान एवं 181 दुकाने दशहरा मैदान में संचालित होगी। नगर निगम द्वारा दुकानों के लेआउट डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ताकि शीघ्र ही दुकानों का निर्माण प्रारंभ किया जा सकेगा साथ ही मेले संबंधि अन्य व्यवस्थाओं की तैयारीयां भी की जा रही है।
व्यापार मेले देश की प्रमुख ऑटो मोबाईल कम्पनियों एवं इलेक्ट्रिानिक्स कम्पनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट विक्रय हेतु लगाए जाएंगे साथ ही बड़ी कम्पनियों द्वारा नए प्रोडक्ट लांच किये जाएंगे। इसके साथ ही व्यापार मेले के अन्य सेक्टरों में विभिन्न वस्तुओं की दुकानें रहेगी। मेले में नागरिकों के लिये फूड जोन भी रहेगा जिसमें विशेष रूप से मालवा के व्यंजनों का लुत्फ नागरिक उठा सकेंगे।