विक्रम व्यापार मेला अन्तर्गत दुकान/भुखण्ड आवंटन से 5 करोड़ से अधिक की आय प्राप्त होगी

उज्जैन: दिनांक 01 मार्च से आयोजित होने वाले उज्जैनिय विक्रम व्यापार मेला अन्तर्गत नगर पालिक निगम द्वारा अस्थाई दुकान/भुखण्डों हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें 93 फोर व्हीलर, 16 टू व्हीलर, 04 फूड झोन, 03 इलेट्रिक्स की दुकानों हेतु निविदा पात्र पाई गई। जिनसे लगभग नगर निगम को 5 करोड़ से अधिक की आय प्राप्त होगी। फोर व्हिलर की एक भुखण्ड हेतु आरक्षित मूल्य राशि रुपये 60,000 के विरुद्ध राशि रुपये 30 लाख की सर्वाधिक निविदा प्राप्त हुई है।
शेष रिक्त भूखंड/दुकानों 44 इलेक्ट्रॉनिक्स, 04 टू व्हीलर, 10 फुड के लिए पुनः निविदा जारी की जाएगी। इसी के साथ ही पीजीबीटी मैदान में लगने वाली दुकानों एवं झूले इत्यादि हेतु भूखण्डों का आवंटन हेतु भी शीघ्र निविदा जारी की जाएगी।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने पात्र निविदा दाताओं/व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने भूखण्ड निविदा राशि जमा कर निगम से भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर मेला स्थल पर दुकान/शोरूम निर्माण की प्रक्रिया आरंभ करे ताकि 01 मार्च से मेला पूर्ण रूप में प्रारंभ हो सके।
जिन दुकानदारों को ई-निविदा में भूखंड आवंटित हो चुके हैं उनको 48 घंटे में निगम में राशि जमा करवाई जाना है, निर्धारित समय सीमा में राशि जमा नहीं करवाने वाले निविदा दाताओं की अमानत राशि राजसात करते हुए उनको आगामी निविदाओं से ब्लैक लिस्ट किया जावेगा। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी व्यापारी जिनको 02 भूखंड आवंटित हो चुके हैं वे सभी नवीन निविदा में भाग नहीं ले सकेंगे।