निगम आयुक्त ने की शिव ज्योति अर्पणम् की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा

उज्जैन: शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव इस वर्ष उज्जैन नगर गौरव दिवस के अवसर पर 09 अप्रैल 2024 को आयोजित होगा। जिसमें 30 लाख दीपों से क्षिप्रा के घाटों के रोशन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शुक्रवार को शिव ज्योति अर्पणम् की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बिंदुवार समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया कि दीपोत्सव के संबंध में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थओं के संबंध में जारी की जाने वाली ई-निविदा की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। दीप प्रज्ज्वलन हेतु दीपों की निर्धारित संख्या के अनुमान से घाटों के चयन प्रक्रिया की जाए, घाटों की सफाई, धुलाई, स्वच्छता के साथ ही पार्किंग स्थल, विद्युत व्यवस्था, जल व्यवस्था, शौचालय इत्यादि व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी कार्यो की समीक्षा
नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक श्री आशीष पाठक द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रचलित कार्यो की समीक्षा करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी प्राप्त की गई एवं स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारियों एवं कंसलटेंट को निर्देशित किया कि कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किया जाए उनकी मॉनिटरिंग की जाए एवं रिव्यू करते हुए जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए।
अवैध निर्माण अतिक्रमण की रिपोर्ट दें
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा सिंहस्थ क्षैत्र के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए झोन क्रमांक 01, 02 एवं 03 के भवन अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंहस्थ क्षैत्र में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को चिन्हांकित करते हुए उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में उपयुक्त सुश्री कृतिका भीमावद, एसडीम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, समस्त झोन के भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं झोनल अधिकारी उपस्थित रहे।