उज्जैन। मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। शक्करवासा निवासी आकेश आंजना ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के पास स्थित शासकीय जमीन से कुछ लोगों द्वारा पानी की निकासी में रूकावट डाली जा रही है तथा आपत्ति करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इस पर तहसीलदार कोठी महल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पालखेड़ी निवासी सोरमबाई ने आवेदन दिया कि उनके बेटे द्वारा उनके कच्चे मकान को तोड़कर वहां की जमीन किसी अन्य व्यक्ति को धोखाधड़ी कर बेच दी गई है तथा उन्हें घर से निकाल दिया गया है। इस पर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम घोंसला तहसील महिदपुर निवासी कमलाबाई ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनकी कृषि भूमि का बटांकन और सीमांकन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार आवेदन दिये हैं, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर एसडीएम महिदपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
मक्सी रोड निवासी सत्यनारायण यादव ने आवेदन दिया कि वे एक विद्यार्थी हैं और कुछ दिन पहले एक व्यक्ति द्वारा फोन पर उन्हें भोपाल में एक निजी मार्केटिंग कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने 80 हजार रुपये ले लिये गये तथा उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। आज दिनांक तक उन्हें किसी प्रकार की नौकरी अथवा जॉब नहीं दिया गया है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
उज्जैन निवासी टीना बंबीवाल ने आवेदन दिया कि एक व्यक्ति द्वारा काफी समय से उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर उन्हें डराया धमकाया भी जा रहा है। अत: सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
किशनपुरा निवासी हरीशचंद्र ने आवेदन दिया कि उनकी पत्नी की कुछ दिनों पूर्व वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, अत: उन्हें शासन की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। इस पर कलेक्टर कार्यालय की सम्बन्धित शाखा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
शक्करवासा निवासी चंदाबाई ने आवेदन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास निर्माण हेतु उनका प्रकरण स्वीकृत हो चुका है, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें सब्सिडी नहीं दी गई है। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कोट मोहल्ला निवासी मोहम्मद इरशाद ने आवेदन दिया कि वे पैरों से नि:शक्त हैं तथा उन्हें ट्रायसिकल दिलवाई जाये। साथ ही दिव्यांग सहायता पेंशन भी दिलवाई जाये। इस पर सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार अन्य मामलों में सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।