विक्रम व्यापार मेले में दुकान निर्माण के साथ ही अन्य कार्य प्रारंभ

उज्जैन: उज्जैन को व्यवसाय, पर्यटन एवं विकास की राह में आगे बढ़ाने के उद्देशय से 01 मार्च 2024 से 09 अप्रैल 2024 तक पीजीबीटी कॉलेज मैदान से दशहरा मैदान तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार से दुकान निर्माण के साथ ही अन्य कार्य प्रारंभ हो चुके है।
दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी कॉलेज पर लगने वाली दुकानों के एलाइनमेंट एवं लेआउट का कार्य पूर्ण हो के पश्चात नगर निगम द्वारा दुकान निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है साथ ही मेले संबंधि अन्य आवश्यक कार्य भी निगम द्वारा करवाए जा रहे है।