त्रिवेणी संग्रहालय में अनादि श्रंखला के अन्तर्गत शिव केंद्रित कथक नृत्य की प्रस्तुति

उज्जैन । मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय द्वारा शैव ज्ञान परंपरा से उद्भूत कलाओं पर एकाग्र साप्ताहिक श्रंखला *अनादि* का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है । नृत्य, गायन एवं वादन पर केंद्रित श्रंखला “अनादि” के अन्तर्गत 18 फरवरी 2024 को सुश्री तनीषा जैन एवं योगेश्वरी बारूपाल के माध्यम से शुद्ध कथक नृत्य, ताल गज झम्पा 15 मात्र में, श्री राम स्तुति, अंतिम शिव तांडव स्तोत्र की प्रस्तुतियाँ दी गई। अनादि श्रंखला के अंतर्गत आगामी 25 फरवरी 2024 की प्रस्तुति में शिव केंद्रित लोकगायन का प्रस्तुतीकरण संग्रहालय परिसर में होगा !

संग्रहालय द्वारा अनादि श्रंखला के अन्तर्गत आयोजित हो रही सभी प्रस्तुतियों का अवलोकन विभागीय सोशल साईट्स एवं त्रिवेणी संग्रहालय के यूट्यूब चैनल पर भी किया जा सकता है ।