उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा गरुवार को उज्जैन नगर पालिक निगम अंतर्गत कराये जाने वाले प्रमुख विकास कार्यों का भूमि पूजन कालिदास अकादमी में किया गया।
इस दौरान उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य, पार्षद गण उपस्थित रहे।
नगर पालिक निगम द्वारा त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर के पास शासकीय रिक्त भूमि पर राशि रुपए 3.62 करोड़ की लागत से पार्किंग पब्लिक शेड निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना तृतीय चरण अंतर्गत राशि रुपए 6 करोड़ की लागत से सिंधी कॉलोनी से हरीफाटक ओवर ब्रिज तक सेंट्रल लाइटिंग रोड डिवाइडर कार्य, क्षिप्रा विहार स्थित नक्षत्र उद्यान में राशी रुपए 1 करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाये जाएंगे।
भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में शिवज्योति अर्पणम दीपोत्सव के सम्बंध में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ कार्यक्रम को लेकर परिचर्चा करते हुए संगठनों से सुझाव आमंत्रित किए निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से दीपोत्सव की जानकारी दी गई।