उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के त्वरित निकाल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज श्री आनंद तिवारी द्वारा क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
▪️घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 22.02.2024 को सूचनाकर्ता पंकज पिता हरिमोहन निगम द्वारा रिपोर्ट किया की वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में गया था तथा अंकपात मार्ग से वापिस अपने घर जा रहा था रास्ते में कुक्की ढाबे के आगे पीछे से मोटर सायकल पर दो व्यक्ति आए तथा मोटर सायकल पर मेरे पीछे बैठी मेरी पत्नी के हाथ से पर्स छीन कर आगर रोड की तरफ भागे पर्स के नगदी 5 हजार रूपये था विवो कंपनी का मोबाइल था उक्त रिपोर्ट पर से थाना चिमनगंज पर अपराध क्रमांक 123/24 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में टीम गठित की जाकर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई तथा मुखबिर सूचना एवम् तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ कर उनसे लूटा गया मश्रुका बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा लूट की घटना को मात्र दो घंटे में ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से संपत्ति संबंधी अपराधो में पुछताछ की जा रही है।
▪️जप्त मश्रुका –
1.नगदी 5 हजार रूपये
2.विवो कंपनी का मोबाईल कीमत 21 हजार रूपये
3.घटना में प्रयुक्त यामाहा मोटर सायकल कीमती करीब 2 लाख 70 हजार रुपए की जप्त की गई।
कुल मश्रुका कीमती करीब 3 लाख रुपए का आरोपीगण से बरामद किया गया।
▪️सराहनीय कार्य – निरीक्षक आनंद तिवारी थाना प्रभारी थाना चिमनगंज, उपनिरीक्षक राजाराम चौहान, प्रधान आरक्षक शैलेश योगी, प्रधान आरक्षक आशुतोष नागर, आरक्षक श्यामवरन, आरक्षक हिमांशु सारंगे, सैनिक चंदनसिंह की सराहनीय भूमिका रही ।