उज्जैन, दिनाँक 23-02-2024 को रेलवे अधिकारी क्लब उज्जैन के सफल 4 वर्ष पूर्ण होने पर क्लब ने अपना 5 वां स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव के रूप में , श्री एन पी मकवाना की अध्यक्षता में गरिमापूर्ण ढंग से “मालवा किचन ” में मनाया । क्लब के संस्थापक सदस्य श्री आर व्ही तिवारी ने विगत 4 वर्षो की क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर, सदस्य श्री एम के सक्सेना का जन्मदिन,तथा श्री एवं श्रीमती ए के वर्मा, जे एन वर्मा, एवं के के मालवीया जी का उनकी वैवाहिक वर्षगाँठ पर स्वागत कर उन्हें पौधा दे कर सम्मानित किया गया । सदस्यों ने सपरिवार कविता , चुटकुलों, 1 मिनिट के गेम एवं हौजी खेल कर मनोरंजन किया एवं सहभोज का आनन्द लिया, अंत में सभी सदस्यों को वार्षिकोत्सव पर स्मृतिस्वरूप उपहार दिया गया । कार्यक्रम में सभी सम्मानित सदस्यों ने सपरिवार पूर्ण मन से सम्मिलित हो कर सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम के संचालन में श्री आर डी बचले , श्री एस के सुभेदार, एवं श्री जे एन वर्मा का विशेष सहयोग रहा , कार्यक्रम का छायांकन श्री ए के वर्मा जी ने किया ।अंत में श्री आर डी बचले ने क्लब की ओर से सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रदर्शित कर कार्यक्रम का समापन किया।