आकार ले रहा है व्यापार मेला, ऑटोमोबाइल की नामी कंपनियों के शोरूम बनना हुए प्रारंभ

उज्जैन: आगामी एक मार्च से विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है, मेला पीजीबीटी कॉलेज मैदान एवं दशहरा मैदान में लगेगा इस हेतु युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मेला स्थल पर चार पंहियां वाहनों की नामी कम्पनीयों ने भी अपने शेरूम का कार्य प्रारंभ कर दिया है। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक स्वयं प्रतिदिन मेले सबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कार्याे की प्रगति पर नज़र बनाए हुए है।
उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में दशहरा मैदान में ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फूड झोन तथा पीजीबीटी कॉलेज परिसर में व्यावसायिक दुकानें, ऑटोमोबाइल्स, झूले एवं फूड झोन रहेंगे इस हेतु दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ऑटोमोबाइल्स की नामी कंपनियां टाटा मोटर्स ,स्कोडा, जीप के साथ ही अन्य कंपनियों ने अपने शोरूम बनाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा मेले संबंधी कार्यों की प्रगति को देखा जाकर संबंधित अधिकारियों से समीक्षात्मक चर्चा भी की जा रही है। निगम आयुक्त ने मेले संबंधी व्यवस्थाओं में तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मेला व्यवस्थित हो, उस हिसाब से सम्पूर्ण तैयारियां की जाना सुनिश्चित करें। हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण करे, जिन-जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है, वे आपसी समन्वय से मेले को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करें। अधिकारी अपनी भूमिका को जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करें, तभी सार्थकता पूर्ण होगी। कार्यक्रम उज्जैन में यादगार हो, यह भी सुनिश्चित करें।
नगर निगम द्वारा मेला स्थल दशहरा मैदान पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, प्रकाश विभाग, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है। निगम अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन मेला स्थल का निरीक्षण किया जा कर कार्यों की प्रगति को देखा जा रहा है।