निगम ने होटल हाईलाइट के अवैध निर्माण को हटाया

उज्जैन, नगर निगम द्वारा रविवार को बेगम बाग स्थित होटल हाईलाइट के अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम द्वारा होटल संचालक को जी प्लस टू की अनुमति दी गई थी। किन्तु होटल संचालक द्वारा जी प्लस 4 तक होटल का निर्माण कर लिया गया था। नगर निगम द्वारा बिना अनुमति किये गये अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। किन्तु होटल संचालक द्वारा अवैध निर्माण स्वयं द्वारा नही हटाने पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही की गई।
कार्यवाही भवन अधिकारी श्री जगदीश मालवीय, भवन निरीक्षक सुश्री ज्योत्सना उबनारे, गैंग प्रभारी श्री मोहन थांवार द्वारा नगर निगम अतिक्रमण गैंग एवं पुलिस प्रशासन के साथ की गई।