अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन मध्य प्रदेश जिला उज्जैन इकाई

उज्जैन,परम सम्माननीय समाज बंधु युवा साथी वरिष्ठजन बडे हर्ष के साथ आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नवीन कार्यकारिणी का विस्तार एवं शपथ विधि कार्यक्रम हुआ जिसमें आप सभी प्रदेश जिला तहसील से पधारे अतिथियों एवं उज्जैन नगर के कार्यकारिणी पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यकारिणी विस्तार के बाद समाज के विकास पर विचार विमर्श किया एवं उज्जैन शहर अध्यक्ष कुंवर विजेंद्र सिंह तंवर को नियुक्त किया एवं उज्जैन शहर सचिव कुंवर देवेंद्र सिंह राणावत को नियुक्त कर प्रशंसा पत्र प्रधान प्रदेश टीम द्वारा किया गया एवं उज्जैन नगर से 35 पदाधिकारी को नियुक्त कर उज्जैन शहर अध्यक्ष कुंवर विजेंद्र सिंह तंवर एवं उज्जैन शहर सचिव कुंवर देवेंद्र सिंह द्वारा नियुक्त कर सभी को प्रशंसा पत्र देखकर नियुक्त किया एवं समस्त युवा टीम को बहुत-बहुत बधाई शुभकामना उज्जैन नगर टीम*

स्थान – माहेश्वरी गौशाला अंकपत मार्ग उज्जैन
प्रदेश से पधारे अतिथि
मुख्य संरक्षक ठा सा मनोज सिंह परमार ठा सा शिवनारायण सिंह जी सोनगरा
प्रदेश अध्यक्ष कुंवर गजराज सिंह परिहार प्रदेश सचिव कुंवर पुष्पेंद्र सिंह वैराडिया ट्रस्ट कोषाध्यक्ष कुंवर भारत सिंह सोलंकी ठा सा सिद्धनाथ सिंह गोयल कुंवर राहुल सिंह उमट ठा सा गणेश सिंह जी सोलंकी ठा सा प्रकाश सिंह जी राणा कुंवर रमाकांत सिंह जी एवं मंच संचालक ठा सा सुमेर सिंह जी सोलंकी आदि ने हर्ष व्यक्त किया!