उज्जैन। प्रति मंगलवार की भांति मंगलवार 27 फरवरी को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों ने आवेदकों की जनसुनवाई कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरिता लाल एवं श्रीमती सिम्मी यादव आदि ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में उज्जैन निवासी श्री कपिल वासवानी ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि नगर निगम के पीएचई विभाग से लगभग एक साल से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी नल से पानी नहीं मिल रहा है। पूर्व में भी शिकायत की गई, परन्तु शिकायत का निराकरण न होने पर पुन: आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उन्हें जल्द से जल्द पाईप लाइन से पेयजल उपलब्ध कराया जाये। डिप्टी कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में नगर निगम के पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त प्रकरण की तुरन्त कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण किया जाये।
कांकरिया चिराखान निवासी श्री मिश्रीलाल ने जनसुनवाई में आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि ग्राम लिंबापिपल्या तहसील उज्जैन का सीमांकन हेतु पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। सीमांकन न होने के कारण पुन: आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया है कि उनकी भूमि का सीमांकन कराया जाये। डिप्टी कलेक्टर ने उज्जैन तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम लेकोड़ा आंजना के ग्रामीणजनों ने सामूहिक रूप से आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि शासकीय आम रास्ते पर अतिक्रमण कर उनकी निजी भूमि पर जाने में रूकावट आ रही है। आवेदकों की शिकायत का निराकरण करने के लिये डिप्टी कलेक्टर ने एसडीएम नागदा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह डिप्टी कलेक्टरद्वय ने अन्य आवेदकों की जनसुनवाई कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आवेदकों की शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।