उज्जैन, किसान सम्मान निधि योजनातंर्गत किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि की 16वीं किस्त 28 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हस्तांरित की जायेगी। सम्मान निधि कार्यक्रम को “पीएम किसान उत्सव दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को एक वर्ष में 6000 रूपये के मान से राशि तीन समान किस्तों में वितरित की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त का वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा 28 फरवरी को यवतमाल,महाराष्ट्र से किया जायेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम को पीएमकिसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जायेगा ।
पीएमकिसान उत्सव दिवस” को मनाये जाने के लिए विधायक, सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर,बड़ी स्कीन के माध्यम से कार्यकम का प्रसारण किया जायेगा। जिलों की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा । योजनांतर्गत पटवारियों को नियत ग्राम के लिए व्हीएनओ (विलेज नॉडल ऑफिसर) नामांकित किया गया है। सभी व्हीएनओ को कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित किया जायेगा। व्हीएनओ संबंधित किसानों को भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करेंगे एवं हितग्राहियों को किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवायसी,आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग एवं पीएमकिसान पोर्टल पर स्टेटस करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। अधिक से अधिक हितग्राहियों को https://pmevents.ncog.gov.in/ लिंक के माध्यम से पंजीयन कराकर हितग्राहियों की कार्यकम में सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। कार्यक्रम में जुडने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in का उपयोग किया जा सकता है । कार्यक्रम का प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियम एवं सोशल मीडियो के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा ।