उज्जैन,
थाना घट्टिया के ग्राम रूदाहेड़ा में खेत में से हार्वेस्टर निकालने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति निर्मित हुई जिसमे आरोपी मोकम सिंह राजपूत द्वारा देसी कट्टे से फायर किया गया, जिससे मृतक प्रवीण मीणा की मृत्यु हो गई। उक्त घटना पर से घटना में संलिप्त पांच आरोपीगण के विरुद्ध धारा 302,147,148,149 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया जाकर उक्त घटना के मुख्य आरोपी मोकम सिंह को हिरासत में लिया गया।