उज्जैन, फरियादी हरिशंकर नि. ग्राम कनवास ने थाना खाचरोद पर दिनांक 16.02.2024 व 17.02.2024 की दरमियानी रात मे फरियादी के गोदाम मे रखी एक थ्रेशर मशीन जिसकी कीमत लगभग 3,00,000/- रूपये है की को अज्ञात बदमाशो द्वारा गोदाम का ताला तोडकर चुराकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट की जिस पर थाना खाचरोद पर अपराध क्रमांक 91/2024 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना की गई।
आरोपीयो की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव व एसडीओपी श्रीमति पुष्पा प्रजापती के मार्गदर्शन में दो टीम गठित की गई। उक्त टीमो के द्वारा थ्रेसर चोरी करने संबंधित गिरोह की जानकारी थाना क्षेत्र व आसपास के थाना क्षेत्र से संदेहीयो के नाम पते की जानकारी प्राप्त की गई तथा दिये गये नाम पतो मे संदेहीयों के घर पर तलाश करते संदेही अपने घर पर नही होकर कही फरार होना पाए गए लगातार प्रयास करते मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि संदेही संजय निवासी ग्राम नयापुरा, जगदीश निवासी नयापुरा तथा अन्य साथी आरोपी संजय के घर पर छुपे हुए है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने आरोपियों को ग्राम नयापुरा थाना बडावदा जिला रतलाम से हिरासत में लिया जाकर उनसे पुछताछ की गई, पुछताछ पर संदेहीयो ने अपने साथी नरेन्द्र गोयल निवासी बडावदा व अभिषेक सेठिया निवासी नागदा के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया व चोरी गया मश्रुका थ्रेसर मशीन व प्रकरण में प्रयुक्त किये गये ट्रेक्टर को जप्त किया गया।उक्त घटना में कुल 05 आरोपियों को संलिप्तता पाई गई जिसमे से 04 को हिरासत में लिया जा चुका है अन्य 01 को तलाश जारी है।
इस सराहनीय कार्य मे खाचरोद निरीक्षक नरेन्द्र बहादुरसिंह परिहार, सउनि प्रकाश डावर, सउनि हरिओम यादव, प्र. आर.942 विधांशंकर प्रजापत, प्रआर 795 प्रभूलाल पाटीदार प्रआर 789 गोपाल चावला, आर.921 कृष्णा बैरागी, आर 1572 मुकेश गोयल, आर 1408 विशाल मेवाडा की अहम भुमिका रही।