उज्जैन । श्री अर्जुन राम मेघवाल भारत के कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री ( केंद्रीय मंत्री) भारत सरकार ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप सोनी ने श्री मेघवाल का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल , पूर्व सांसद श्री चिंतामण मालवीय उपस्थित थे।