निगम ने स्वीकृति के विरुद्ध अतिरिक्त निर्माण को हटाया

उज्जैन : नगर पालिक निगम द्वारा शहर में निरंतर अवैध निर्माण, अतिक्रमण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को वराहमिहिर मार्ग, फ्रीगंज में स्वीकृति के विरुद्ध अतिरिक्त निर्माण किया गया था जिसे हटाने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था। नोटिस पश्चात् भी उक्त के द्वारा अवैध निर्माण नही हटाने पर नगर निगम द्वारा सोमवार को भवन अधिकारी श्री राजकुमार राठौर, भवन निरीक्षक श्रीमती निशा वर्मा द्वारा अतिक्रमण रिमूवल गैंग एवं पुलिस प्रशासन के साथ कार्यवाही करते हुए अवैध निमार्ण को हटाया गया।