माझी समाज की पत्रिका संबंध की डोर का विमोचन

उज्जैन। माझी आदिवासी पंचायती समाज के तत्वावधान में अखिल भारती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था, मांझी समाज की धर्मशाला दूध तलाई पर पत्रिका संबंध की डोर 2024 का विमोचन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उज्जैन महानगर के संचालक योगेश भार्गव और महा नगर के सामाजिक सद्भाव प्रमुख ताराचंद लखवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मांझी समाज प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं कार्यकारणी समाज द्वारा भार्गव को हनुमान जी सोटा और लखवानी को श्री राम मंदिर का शिखर देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर खेमचंद रायकवार, रामचन्द्र रायकवार, चिंतामन रायकवार, गोपाल रायकवार, सोमेश रायकवार, राजू रायकवार, बसंत रायकवार, अजय पारियां, हरीश पारियां, बालमुकुंद बाथम, विजय रायकवार, मयक मांझी, राहुल बाथम, नरहरि जादम, मीना रायकवार, आरती पारियां, आशा रायकवार, देवमणि माझी, मोहिनी रायकवार आदि समाजजन उपस्थित रहे।