उज्जैन : उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त द्वारा वित्तिय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट अन्तर्गत कुल प्रस्तावित आय राशि रूपये एक हजार सेतालीस करोड़ त्रैपन लाख साठ हजार एवं प्रस्तावित व्यय राशि रूपये एक हजार सेतालीस करोड़ बत्तीस लाख साठ हजार रूपये सहित 21 लाख की बचत इस प्रकार से ग्यार सौ दो करोड़ पांच लाख उन्नब्बे हजार का बजट प्रस्ताव ध्वनीमत से पारित किया गया।
उज्जैन नगर पालिक निगम अध्यक्ष मा. श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में छत्रपति शिवाजी भवन के सभागृह में बुधवार को आयोजित निगम के साधरण सम्मेलन में कार्य सूची के प्रकरणों में नगर निगम के विगत विशेष सम्मेलन के कार्यवृत्त की पुष्टी, विक्रमोत्सव 2024 अन्तर्गत विक्रय व्यापार मेला आयोजित करने के सम्बन्ध में मेयर इन काउंसिल के ठहराव की पुष्टी की गई इसी प्रकार गैल इण्डिया द्वारा पीपीपी मोड पर गोंदिया प्रसंस्करण इकाई पर 150 टन गीले कचरे से सीवीजी प्लांट स्थापित करने के संबंध में पार्षद श्री संग्राम सिंह भाटिया के पूरक प्रस्ताव अन्य प्रायवेट कम्पनीयों से चर्चा कर टेण्डर बुलाने के सम्बंध में आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि गेल इण्डिया द्वारा 50 टन गैस उत्पादन में मौखिक रूप से असहमती दी है। इस पर निगम अध्यक्ष श्रीमती यादव ने प्रकरण अन्य सम्मेलन में रखने पर व्यवस्था दी।
इसी प्रकार अन्य प्रस्ताव वार्ड क्रमांक 19 नजर अली मार्ग की निगम स्वामित्व की भूमि को भू स्वामी का अधिकार अन्तर्गत विक्रय किये जाने के सम्बंध में प्रकरण अगले सम्मेलन में परिक्षण रखे जाने का निर्णय लिया गया तथा बिलोटी पुरा स्थित बलाई समाज की धर्मशाला की भूमि के सम्बंध में मद में वृद्धि करने के लिए आयुक्त परिक्षण कर अगले सम्मेलन के रखने का निर्णय लिया गया।