मांगे नहीं मानी तो खानदानी ग्राम पटेल करेंगे आमरण अनशन

उज्जैन, खानदानी ग्राम पटेलो के संगठन आदर्श ग्रामीण पटेल संघ के माध्यम से खानदानी ग्राम पटेलो की समस्याओं के समाधान के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करवा दिया है, लेकिन अभी तक खानदानी ग्राम पटेलों की समस्याओं का समाधान नही किया गया, खानदानी ग्राम पटेलो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल (चूमली) के नेतृत्व मे म०प्र० के खानदानी ग्राम पटेलो द्वारा आमरण अनशन किया जायेगा एवं समय आने पर खानदानी ग्राम पटेल इससे आगे बडकर भी कदम उठाएंगे,पीछे नहीं हटेंगे!
पत्रकार वार्ता में उपस्थित पटेल लक्ष्मण सिंह जी पटेल साहब, विक्रम सिंह जी पटेल साहब, धीरज सिंह जी पटेल साहब प्रेम सिंह जी सहित अन्य सभी खानदानी ग्राम पटेल आदि पटेल थे