उज्जैन,जिले के विकासखण्ड महिदपुर की ई.जी.एस.शाला आमडीखेडा डेरा में भोजन खाने से बच्चों के बीमार होने के प्रकरण में उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर प्रभारी प्रधान अध्यापक श्री जुवानसिंह, सी.ए.सी. श्री सत्यनारायण शर्मा को निलंबित और संबंधित मां शारदा समूह को कार्य से हटाया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि शाला में कार्यरत मां शारदा स्व-सहायता समूह द्वारा पी.एम. पोषण योजनान्तर्गत भोजन में कढी-चावल का वितरण किया गया। शाला में कुल दर्ज संख्या 48 है जिसके विरूद्ध आज उपस्थिति अन कुल 33 छात्र-छात्राए स्कूल आये थे, जिसमें से 27 छात्र-छात्राओ ने भोजन किया। भोजन करने वाले 27 छात्र- छात्राओ में से 7 छात्र एवं 17 छात्राओं को भोजन करने के लगभग 15 मिनिट पश्चात 7 छात्रो को उल्टी दस्त की शिकायत हुई।
जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल भोजन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार के लिए नजदिक में स्थित महिदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। वर्तमान में सभी छात्र-छात्राओ की स्थिति सामान्य हैं।
शाला में हुई इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जिला पंचायत उज्जैन कार्यलय में पदस्थ क्वालिटी मानिटर श्रीमती प्रतिभा तिवारी एवं क्वालिटी मानिटर श्री प्रदीप सिसोदिया को तत्काल घटना स्थल पर भेजा जाकर भोजन के सेम्पल कलेक्ट किए गए और जांच प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार इस घटना के संदर्भ में प्रभारी प्रधान अध्यापक श्री जुवानसिंह, सी.ए.सी. श्री सत्यनारायण शर्मा को निलंबित कर दिया गया है एवं मां शारदा समूह को उक्त दायित्व से पृथक कर दिया गया है।