चेन स्नैचिंग गिरोह के बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन,घटना का संक्षिप्त विवरण (1) थाना नागदा क्षेत्र में दिनांक 20.11.2023 को अपराध क्रमांक 699/23 धारा 392 भादवि एवं थाना खाचरौद क्षेत्र में दिनांक 23.11.2023 को अज्ञात मोटरसायकल सवार बदमाशों द्वारा चेन स्नैचिंग

की घटना कारित की गयी जिस पर फरियादीगण की रिपोर्ट पर थाना नागदा एवं थाना खाचरौद पर क्रमशः अपराध क्रमांक 699/23 धारा 392 भादवि एवं 614/2023 थारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रदीप कुमार शर्मा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नितेश भार्गव द्वारा प्रकरणों में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। श्रीमान एसडीओपी महोदय पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर मामलों का खुलासा किये जाने हेतु लगातार प्रयास किये गये एवं सूत्र स्थापित किये गये।

विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही दौराने विवेचना पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिसमे 2 व्यक्ति एक मोटरसायकल पर घटना दिनांक व समय पर मोटरसायकल से खाचरौद से जावरा तरफ जाते हुए दिखाई दिये तथा नागदा में घटना के बाद भी आरोपियों को रूट भी इसी प्रकार था जिससे यह ज्ञात हुआ की दोनो घटना एक ही गैंग के द्वारा घटित की गयी है। सीसीटीवी फुटेज में आये हलिये के संदेहियों के फुटेज की लगातार थाना क्षेत्र व आसपास एवं सरहदी थाना क्षेत्र पर उक्त हुलिये के व्यक्तियों के फुटेज व्हाटसअप के माध्यम से प्रसारित किये गये। जिला मंदसौर में भी एक महिला के गले से सोने की चैन लूट के अपराध मे दो आरोपी जितेन्द्र उर्फ भीमा पिता मोतीलाल गेहलोद, उम्र 30 साल निवासी सांवेर, थाना सांवेर, जिला इंदौर एवं इशाक पिता इलियास पठान उम्र 30 साल निवासी गुलाबपुरा पुरानी उज्जैन रोड़ बड़नगर थाना बड़नगर जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया था।
उक्त आरोपियो से खाचरोद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया व लूटी गई सोने की चैन को आरोपी जितेन्द्र उर्फ भीमा के घर सांवेर जिला इंदौर से बरामद की गई। दोनो आरोपी शातिर बदमाश होकर चोरी एवं लूट जैसी दर्जन घटना को अंजाम दे चुके है।

थाना नागदा की घटना में शामिल एक अन्य आरोपी कपिल निवासी सांवेर के संबंध में पुलिस खाचरौद के द्वारा सूत्र स्थापित कर इसकों भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त तीनों आरोपियों से सोन की दो चैन कीमती 1,50,000/- रुपये की बरामद की गयी।

अपराधियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड (1) आरोपी जितेन्द्र उर्फ भीमा निवासी सांवेर के विरून थाना सांवेर, मंदसौर, नीमच, नागदा, खाचरौद, रतलाम, खरगोन, भंवरकुआ, इंदौर, उज्जैन के थाना नीलगंगा में लूट के अपराध कायम है।
(2) आरोपी ईशाक निवासी बड़नगर के विरूद्ध थाना सांवेर, मंदसौर, नीमच, नागदा, खाचरौद, रतलाम में लूट एवं चोरी के अपराध दर्ज है।