उज्जैन, प्रधानमंत्री के दस वर्ष के कार्यकाल में अनेकों ऐसी उपलब्धियां हैं, जिन्हें जनता तक हमें पहुंचाना है। प्रधानमंत्री के दस वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए घर-घर संपर्क करने के साथ सोशल मीडिया का सहारा भी लेना चाहिए। सरकार की उपलब्धियां जनता को बताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट देने का आह्वान करें। हमारी पहचान भाजपा कार्यकर्ता के रूप में है मिले काम को १००प्रतिशत पूर्ण करना है प्रबंध समिति की पहली बैठक है कार्य की स्पष्टता होने पर पूर्णातया सक्रियता से पूर्व योजना कर संयोजन करना है •
यह बात लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने रविवार को भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आयोजित उज्जैन लोकसभा क्षेत्र प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के विविध आयामों से जुड़े दायित्ववान कार्यकर्ताओं से चर्चा कर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत से पार्टी को जिताने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। प्रबंधन समिति के विविध आयामों से जुड़े दायित्ववान कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा करते हुए प्रचार प्रसार, बुथ प्रबंधन, बुथ विजय संकल्प अभियान, सोशल मीडिया, मीडिया प्रबधन, वाहन व्यवस्था, प्रवासी कार्यकर्ता सम्बन्धी व्यवस्था, विभिन्न समाजों की बैठके, लाभार्थी वर्ग के मतदाताओं से सम्पर्क, चुनाव कार्यालय प्रबंधन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से सम्पर्क, महिलाओं की बैठके आयोजित कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये किये गये कार्यो से अवगत कराने, श्री राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, अर्थ व्यवस्था में सुधार सहित कई विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बुथ स्तर पर एक एक मतदाता तक पंहुचने का आव्हान किया।
बैठक में उज्जैन लोकसभा प्रभारी सुदर्शन गुप्ता, लोकसभा संयोजक तेजबहादुर सिंह चौहान, लोकसभा सहसंयोजक ओम जैन, लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया, नगर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, मंचासीन थे। साथ ही बैठक में राजपालसिंह सिसोदिया, सनवर पटेल, सचिन सक्सेना, विशाल राजोरिया, अनिल शिंदे, धनंजय शर्मा, धर्मेश जायसवाल, गणपत डाबी, नाहरसिंह पंवार, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, संजय ठाकुर, उमेश सेंगर, मीना जोनवाल, विनीता शर्मा, नारायण भाटिया, बलराम कुमावत, रितेश जटिया सहित प्रबंध समिति के सदस्य गण उपस्थित थे ।