मंगेतर को साथ रख मोबाईल लूटनें वाले आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन,

विगत् कुछ दिनों से उज्जैन शहर के थाना माधवनगर व नीलगंगा क्षेत्रो में हो रही मोबाईल स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) गुरूप्रसाद पराशर, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जयंत सिंह राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम योगेश तोमर व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में जिले की तकनीकी शाखा व क्राईम टीम एवं थाना नीलगंगा व माधवनगर पुलिस को मोबाईल स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं लूट/चोरी किये गये 04 मोबाईल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है । अरोपी पियूष माली व दीपिका बौरासी एक दूसरे को प्यार करते हैं जिनकी हाल ही में सगाई हो चुकी है व जल्द ही शादी करने वाले थे । आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने लगे आरोपी दीपिका वर्तमान में नर्सिंग का कोर्स कर रही है।

▪️पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – मोबाईल स्नेचिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेजों का संकलन कर फुटेज में दिख रहे आरोपियों के हुलिये व घटना के पूर्व व बाद में आरोपियों के आने जाने वाले मार्गो को चिन्हित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच व थाना नीलगंगा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।

▪️तरीका ए वारदात -आरोपियों द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक्सेस वाहन से घूमकर राह चलते पैदल व फोन पर बात करने वाले व्यक्तियों से मौका पाकर अपनी मंगेतर के साथ झपट्टा मार के मोबाईल स्नेचिंग (छीनकर) व चोरी कर ले जाते थे । फरियादी मोहित गुप्ता निवासी अंजूश्री कालोनी दिनांक- 10.03.2024 को महावीर एवेन्यु कालोनी मक्सी रोड़ के सामने से अपने घर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान आरोपियों ने उनसे मोबाईल छीन लिया था, इसी तरह दिनांक- 13.03.2024 फरि0 रूद्रकुमार शर्मा निवासी- अमरनाथ एवेन्यु उज्जैन सुभाष नगर पेट्रोल पम्प के पास से जा रहे थे उसी समय आरोपियों ने उन्हे अपना निशाना बनाकर उनका मोबाईल छीन लिया था।
आरोपी अपने परिचित व मोबाईल दूकानदार को सस्ते दामों में मोबाईल फोन बेच देते थे। पुलिस द्वारा अब तक मोबाईल स्नेचिंग करने वाले 01 पुरूष, 01 महिला, एवं चोरी के मोबाईल फोन खरीदने वाले 02 आरोपियों सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 मोबाईल फोन बरामद किये गये है, साथ ही आरोपीयों के कब्जे से एक एक्सेस वाहन भी बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

▪️गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1.पीयूष माली पिता दिनेश माली उम्र 19 साल निवासी तिलकेश्वर कालोनी उज्जैन।
2.दीपिका बौरासी पिता संतोष बौरासी उम्र 20 साल निवासी ग्राम असलावदा बड़नगर रोड़ उज्जैन
3.गोविन्द उर्फ राज चौहान पिता संजय चौहान जाति नामदेव उम्र 19 साल निवासी म.न. 56 बेगमपुरा उज्जैन
4.फरदीन खान पिता फिरोज खान जाति मेवाती उम्र 22 साल निवासी म.न. 10 ग्यास कबार काजीपुरा उज्जैन।

▪️सराहनीय कार्य – निरी. विवेक कनौड़िया, सायबर प्रभारी उनि प्रतीक यादव, सउनि दीपक कुमार, प्रआर. कुलदीप भारद्वाज, रूपेश बिड़वाल, राजपाल चंदेल, अनीस मंसूरी, गुलशन चौहान, राहुल पाँचाल, आरक्षक दीपक दिनकर, लोकेश प्रजापति, सैनिक सुनील ठाकुर ,भूपेंद्र चतुर्वेदी स्मार्ट सिटी ।