उज्जैन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संपत्ति विरूपण की कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जा रही है। प्रशासनिक अमले द्वारा संपत्ति विरूपण अभियान के तहत 24 घंटे ,48 घंटे और 72 घंटे की कार्यवाहीयां की जा रही हैं। जगह-जगह नगर पालिका की टीम शहरी क्षेत्र में और जनपद पंचायत का अमला ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई कर रहा है।
जगह-जगह से राजनैतिक प्रचार से संबंधित होडिंग पोस्टर एवं बैनर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है । इसके साथ ही दीवार लेखन को भी मिटाया जा रहा है। वॉल पेंटिंग भी हटाई जा रही है। सड़क बिजली खंबो एवं दीवारों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग शनिवार को उतारे गए। जगह-जगह लगे होर्डिंग एवं बैनर हटाने की कार्रवाई की गई है। बताया गया कि जल्द ही सभी जगह से राजनैतिक प्रचार से संबंधित बैनर एवं पोस्टर, होर्डिंग हटा दिए जाएंगे।