पोस्टर, बैनर एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से दिया जा रहा मतदाता जागरूकता का संदेश

उज्जैन/ लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई 2024 को मतदान किया जाएगा। जिले के मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
मंगलवार को जिले के जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगों और वृद्धजनों का सम्मेलन आयोजित कर उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक नोडल स्वीप श्री सिद्दीकी द्वारा सभी को लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही दिव्यांगजनो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान श्री सिद्दीकी द्वारा सभी को मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
स्वीप गतिविधियों के क्रम में जनपद घट्टिया के सोडग ग्राम में माधव महाविद्यालय के द्वारा आज राष्ट्रीय सेवा शिविर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथ एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मतदाताओं को शपथ के साथ पोस्टर और बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिख मतदान करने का संदेश दिया गया।