उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना बडनगर के थाना प्रभारी निरी. मनीष दुबे व टीम के द्वारा दिनांक- 20.03.2024 को रात्रि मे राजमार्ग पर लूट के आरोपियो को चंद घंटो मे गिरफ्तार किया ।
▪️घटना का विवरण –
दिनांक- 20.03.2024 को रात्रि मे सउनि गोवर्धन दास बैरागी अपनी मोटर सायकल से ड्युटी हेतु थाने आ रहे थे कि रात्रि करीबन 12.30 बजे धाकड किराना दुकान के पहले तीन व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल पर रोड किनारे खडे थे। तीनो व्यक्तियों ने सउनि गोवर्धन दास वैरागी को मदद के बहाने रोका और उनकी सर्विस पिस्टल छीनने का प्रयास किया जिस पर सउनि द्वारा संघर्ष किया गया इस घटनाक्रम में आरोपीगण सउनि को नीचे गिराकर उनकी सर्विस पिस्टल छीनकर भाग गए। घटनाक्रम के अनुसार थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 136/2024 धारा 394,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
▪️पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही–
अपराध गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारीगण के उचित मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की पतारसी सतत की गई एवं मार्ग पर आने जाने वाले लोगो से पूछताछ की गई। विश्वसनीय मुखबिरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो तीन संदिग्ध व्यक्ति कन्या स्कूल जाफला रोड के बरामदे में सो रहे हैं। जिसकी तस्दीक हेतु अलग अलग टीम बनाकर स्कूल की घेराबंदी की गई लेकिन संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे जो करीबन दो तीन किलो मीटर पुलिस से बचते गिरते पड़ते भागते रहे। पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर तीनो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया बाद संदिग्धों से पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किया तथा अन्य थानों पर भी अपराध करना स्वीकार किया, जिन्हे गिरफ्तार कर सर्विस पिस्टल बट नंबर 102 मय पाँच राउण्ड बरामद की गई।
▪️आरोपियों द्वारा अन्य जिलों एवं थाना क्षेत्रों में भी अपराध करने की जानकारी प्राप्त की गई जो इस प्रकार है-
(1) संजय उर्फ सुनील उर्फ टारजन पिता शोभाराम जाति कीर उम्र 23 साल निवासी ग्राम मिण्डका थाना भाटपचालाना के विरुद्ध थाना भाटपचलाना पर –
(a) अप.क्र. 297/2017 धारा 294,323,506,34 भादवि एवं
(b) अप.क्र. 115/2019 धारा 294,323,506 भादवी का पंजीबद्ध होना पाया गया है।
(2) अभिषेक सिंह पिता तेजुसिंह पंवार जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी ग्राम जाफला
(3) अजय पिता सुभाष विश्वकर्मा जाति सुतार उम्र 29 साल निवासी ग्राम डोलाना थाना बदनावर के विरूद्ध थाना बदनावर पर अप.क्र. 116/2022 धारा 25-बी आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध होना पाया गया है।
पूर्व आपराधिक रिकार्ड और पुलिस के विरुद्ध अत्यंत गंभीर आपराधिक घटना के चलते उक्त आरोपियों के विरुद्ध एन.एस.ए. (N.S.A.) की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।
▪️विशेष भूमिका
थाना बडनगर पुलिस टीम निरीक्षक मनीष दुबे, उनि प्रतिक यादव (सायबर सैल) , उनि राकेश चौहान, हेमन्त कुमार कटारे, सोभाग सिंह पँवार, सउनि मानसिंह वास्कले, भुरिया मोहरे, नरेन्द्र सिहं भुरिया, प्र.आर. नरेन्द्र सिंह परिहार, प्रदीप डामोर, राहुल सिंह राठोर, आरक्षक रुपेश परले, अजय चौहान, मुकेश नागर, मयंक राव, महेश टेकाम, संतोष यादव की सराहनीय भुमिका रही।