उज्जैन। राम ने पिता की आज्ञा से बिना विचारे वनवास जाना स्वीकार कर लिया अगर आज के कलयुग में पिता दशरथ जैसा निर्णय सुना दे तो पुत्र उसके खिलाफ केस कर दे । रोज अखबारों में पढ़ने को मिलता है कलयुगी बेटे ने जमीन के पीछे पिता की हत्या कर दी । धन्य है वो राम जिनके आदर्शो का हम पालन करते है । हिंदू धर्म के कोई जात पात नही होना चाहिए वर्ण व्यवस्था साग सनातन धर्म पर निशुल्क भोजन सेवा के निमित्त स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में बीमा हॉस्पिटल गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड़ पर भगवान श्री चिंतामण गणेश जी की मुख्य यजमानी में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन व्यासपीठ से पंडित अर्जुन गौतम ने। आपने कहा कि व्यासपीठ से क्या बोलना है और क्या नहीं ये किसी के बस में नही है जो भी निकलता है वो ऊपर वाले के एंटीने से निकलता है । श्रीमद् भागवत कथा में श्री श्रद्धालुओ ने गोर्वधन पूजा करने के बाद जीवन में एक वृक्ष को सहेजने का संकल्प लिया।
…स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव एवम अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि निशुल्क भोजन सेवा के निमित्त मुख्य यजमान भगवान श्री चिंतामण गणेश की कृपा से स्वर्णिम भारत मंच के बैनर तले सात श्रीमद भागवत कथा बीमा हॉस्पिटल परिसर गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड़ पर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चल रही है । कल श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम है । स्वर्णिम भारत मंच द्वारा भगवान चिंतामण जी के मुख्य यजमान के रूप में आयोजित श्रीमद भागवत कथा एवम पारिवारिक मैत्री समागम के समापन के अवसर पर शहर वासियों को नगर भोज करने की व्यवस्था रखी है।
बरसाना के सुहाग सिंदूर के लिए लग रही लंबी लाइन
शीतल ठाकुर ने बताया कि बरसाना से आए राधा रानी के सुहाग का सिंदूर प्रतिदिन महिलाओं को वितरित किया जा रहा है जिस भी महिला को सिंदूर लेना है वह प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य आकर ले जा सकती है।
आज रूखमणि विवाह , बग्गी से बारात लेकर आएंगे कृष्ण
पूजा सक्सेना ने बताया कि कथा प्रसंग में भगवान कृष्ण बग्गी में सवार होकर रूखमणि को ब्याहने आयेंगे । आयोजन समिति इसके लिए व्यापक तैयारी कर रही है । कल कृष्ण रूखमणि विवाह का नगर भोज दिया जायेगा।
व्यासपीठ की आरती में महंत विशाल दास जी महाराज , महापौर मुकेश टटवाल , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया , पार्षद योगेश्वरी राठौर ,छोटेलाल मंडलोई , अर्पित दुबे , परमानंद मालवीय , राखी कड़ेल, गोपाल बागरवाल , नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह खींची आदि ने की।