लोकसभा चुनाव को लेकर वार्ड क्र. 4 की बैठक सम्पन्न

उज्जैन /आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की एतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के संकल्प को सार्थक करने में कार्यकर्ताओं के उत्साह से अभिभूत हूं और पुर्ण आश्वस्त भी हूं की आगामी लोकसभा चुनाव में मुझे आशीर्वाद देकर अबकी बार 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार का संकल्प पुरा होगा उपरोक्त विचार लोकप्रिय सांसद और प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने वार्ड क्रमांक 4 में स्थित माथुर वैश्य समाज धर्मशाला में आयोजित वार्ड की बैठक में व्यक्त किए
बैठक को सम्बोधित करते हुए उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालुहेडा़ ने कहा कि मेरी जीत में सबसे ज्यादा मतों से जिताने वाला कोई वार्ड था तो वह वार्ड क्रमांक 4 ही था और इस बार तो फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को सार्थक करना है तो इस बार यह वार्ड हम 11000 से अधिक मतों से जीतेंगे एसा मेरा विश्वास है ।
इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, प्रभारी डॉ प्रभुलाल जाटवा, उमेश सिंह सेंगर, मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान, विनोद बरबोटा, विनिता शर्मा, महामंत्री लखन राणावत, पार्षद घनश्याम गौड़, भरत ठाकुर, ऋषि वर्मा, अशोक केथवास, निशा सेंगर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे संचालन विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल ने किया एवं आभार मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान ने माना । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।