*प्रत्येक खरीदी केंद्र पर सुचारू रूप से खरीदी की जाए, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दिए निर्देश

उज्जैन ,जिले में निर्धारित सभी उपार्जन केन्द्रों पर निर्बाध और सुचारू रूप से खरीदी की जाए। सभी एसडीएम तहसीलदार अपने क्षेत्र में उपार्जन केंद्रो की सतत निगरानी करें। एसडीएम अपने क्षेत्र में आगामी रंग पंचमी त्यौहार पर कानून व्यवस्था मजबूत रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देशित किया कि प्रत्येक केंद्र पर पंखा, छन्ना, शेड,पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध हो। केंद्रो पर खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारी किसानों से भी निरंतर संवाद बनाए रखें। किसानों द्वारा बताई गई समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन की भी समीक्षा कर निर्वाचन संबंधी प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने की निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की मतदान दलों का प्रथम रेंडमाइजेशन इस सप्ताह किया जाए। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तैयारीयां भी समय पर पूर्ण की जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे सहित सभी एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।