उज्जैन, दिनांक 26.03.2024 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की आरोपी निवासी बहादुरगंज मेली गली का रहने वाला है जो कि निजातपुरा में बुलेट से हमारी में गली आता जाता है, एवं बुलेट को तेज गति से चलाता है, दो तीन दिन पहले मुजाहिद उसकी बुलेट को तेज गति से चलाकर हमारी गली निजातपुरा आया था, तो मैने उससे कहा था की भाई गाड़ी धीरे चलाया करो गली में कोई घटना दुर्घटना हो जाएगी इस बात को लेकर आरोपी ने अन्य साथीयो के साथ एकमत होकर फरियादी के साथ मारपीट की फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली उज्जैन पर अप.क्र. 60/24 भादवि धारा 294,323,190,506, 147, 148, 149 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती लीला सोलकी एवं टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 24 घंटे के अंदर 08 आरोपीयों को धर दबोचा व उक्त अपराध में धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया।
▪️जप्त मश्रुका – धारदार खटकेदार चाकू 04, ई रिक्शा 01 बुलेट 01, मोटर सायकिल -02
▪️सराहनीय कार्य- निरीक्षक लीला सोलंकी, उपनिरीक्षक राहुल चौहान, स.उ.नि. बसंती अमलियार, प्र. आर. 19 सतीश वासनिक, प्र. आर. 362 रविंद्र कुमार, प्र. आर. 456 आत्माराम परमार, प्र. आर. 737 दिनेश, प्र.आर. 728 नवीन सिंह, प्र. आर. 252 दीपेश, आर. 1198 वीरेंद्र सिहं, आर. 1425 अजहर, आर. 123 हेमराज, आर. 1409 मनीष, आर. 1178 राहुल यादव, आर. 386 रामबाबू पटेल, सैनिक 396 भारत की मुख्य भूमिका रही।