उज्जैन, उज्जैन जिले में आज 205 हाई/ हायर सेकंडरी, 630 मिडिल, 930 प्राइमरी स्कूलों में सत्र 2024-25 का शुभारंभ हुआ , कई स्कूलों में अच्छी उपस्थिति रही । एडीपीसी समग्र शिक्षा अभियान गिरीश तिवारी ने बताया की विद्यार्थियो को तिलक लगाकर स्वागत किया , पुस्तके दी गई ।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के अनुसार आज कक्षा 9, 11 का परीक्षा फल भी घोषित किया गया हे । कक्षा 9 में 56.25 % एवम कक्षा 11में 79.81 % विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । एडीपीसी तिवारी के अनुसार आज ही चयनित 42 स्कूलों में पिरामल फाउंडेशन एवम डीपीआई के निर्देश अनुसार जीवन कोशल का आकलन टेस्ट आयोजित किया गया । इसका उद्देश्य विद्यार्थियो के व्यक्तित्व विकास के लिए आगामी इस सत्र में योजना के क्रियान्वयन को रुचिकर बनाना हे ।
इधर बोर्ड परीक्षा मूल्याकन भी अपने अंतिम दौर में है, 3 अप्रैल को पूर्ण हो जाएगा । बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी अप्रैल अंतिम सप्ताह या मई प्रथम सप्ताह में अपेक्षित है ।