उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पधारे श्रद्धालु जन जंहा अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर दान आदि करते हैं वंही मन्दिर की व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर भी मन्दिर के विकास व अन्य प्रकल्पों हेतु भी मुक्त हस्त से दान करते हैं,
इसी क्रम में फरीदाबाद, हरियाणा से पधारे श्रद्धालु श्री राहुल कुकरेजा ने क्लाउड नाइन हॉस्पिटल व श्री महाकालेश्वर इंटरप्राइसेस फ़रीदाबाद के नाम से क्रमशः रु एक, एक लाख की राशि मन्दिर को भेँट की!
इसी तरह पुणे से पधारे श्री नीलेश बाबुलालजी लोढ़ा मन्दिर दर्शन कर भाव विभोर हो गए. मन्दिर अधिकारी आर. के. तिवारी ने उन्हें विभिन्न संचालित प्रकल्पों यथा :
* मन्दिर गौशाला
* वैदिक शोध संस्थान
* प्राथमिक चिकित्सा इकाई,
* प्रसाद निर्माण इकाई
* निःशुल्क अन्नक्षेत्र आदि
की जानकारी दी.
श्री नीलेश जी ने तुरन्त मन्दिर अन्नक्षेत्र हेतु रु: 21000/- की राशि भेंट की!
* इसी क्रम में दिल्ली से पधारी प्रिया मान जी ने लगभग पाँच ग्राम सोने की चैन मंदिर को भेँट की!