अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन,घटना का संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु, निर्देशित किया गया था। अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री जयंत सिंह राठौर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर दीपिका शिन्दे के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवासगेट कुशलसिंह रावत की टीम को मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। एक महिला आरोपी सहित आरोपियों से कुल 58 किलो डोडाचूरा जिसका बाजार मूल्य लगभग 05 लाख रूपये का जप्त किया गया है। महिला आरोपियां पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हरियाणा मे गिरफ्तार हुई है।

▪️तरीका-ए-वारदात-
आरोपीगण सुवासरा जिला मंदसौर से मादक पदार्थ डोडाचूरा ट्रेवलिंग बैग में भरकर ट्रेन से उज्जैन पहुंचे जंहा मुखबिर की सूचना पर दोनो आरोपियों को 04 ट्रेवलिंग बैग में कुल 58 किलो डोडाचूरा ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया है, आरोपीगण जोधपुर इन्दौर ट्रेन से उज्जैन आकर बस स्टैण्ड के पास गुजरात जाने वाली बस का इन्तजार कर रहे थे, इसी बीच मुखबिर सूचना पर इन्हे गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण महिला एवं पुरूष एक साथ ट्रेन एवं बस में ट्रेवलिंग बैग में अवैध मादक पदार्थ भरकर तस्करी करते थे जिससे कि इन्हे यात्री समझ कर इन पर कोई संदेह न करें। आरोपियों द्वारा अपनी यात्रा का साधन इसलिये बदला जाता था जिससे कि वे सहज यात्री लगें।

▪️सराहनीय भूमिका –
नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका शिन्दे, निरीक्षक कुशल सिंह रावत, उनि जितेन्द्र सोलंकी, शिवराव पंवार, सउनि राधेश्याम आंवलिया, कैलाश धानक, मांगीलाल परमार, कोमलप्रसाद शर्मा, प्रधान आर. गोरेलाल द्विवेदी, रुस्तम सिंह, रवीन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, आरक्षक अरविन्द पाटीदार, विनोद कुमार, विशाल मालवीय, राजीव दौहरे, प्रदीप वैष्णव, संतोष कुमार, सुनील परमार, नरेन्द्र सिंह राणा, महिला आर. सोनू दढिया, महिला सैनिक गीता भदौरिया, चालक मस्तराम धाकड़, नीरज कुशवाह, की मुख्य भुमिका रही।

▪️अपराधिक रिकार्ड –
01-संगीता के विरुद्ध अपराध क्रमांक
306/2022 धारा 18 एन.डी.पी.एस. एक्ट जिंद सदर, जिला जिंद, हरियाणा में पंजीबद्ध।
02–जशपाल के विरुद्ध थाना सीतामऊ जिला मंदसौर 172/2020 धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध।