पंचक्रोशी यात्रा के दौरान पड़ाव स्थलों पर आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था हेतु निर्देश जारी

उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक को पंचक्रोशी यात्रा के दौरान पड़ाव स्थलों पर आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था हेतु दुकानें व स्टॉल लगाने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। गौरतलब है कि पंचक्रोशी यात्रा आगामी 3 मई से 7 मई के मध्य संपन्न होना है। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि पंचक्रोशी यात्रा के प्रत्येक पड़ाव/उप-पड़ाव स्थल पर विगत वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिये आवश्यक खाद्य एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था हेतु दुकानें एवं स्टॉल लगाया जाना है। अतः पंचक्रोशी यात्रा के पड़ाव और उप-पड़ाव पर दो-दो उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें व स्टॉल सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से स्थापित कर यात्रियों एवं श्रृद्धालुओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तायुक्त सामग्री बिना लाभ-हानि के विक्रय करने की व्यवस्था की जाने के निर्देश जारी किये हैं।

आदेश के तहत पिंगलेश्वर, नलवा, करोहन, अंबोदिया, कालियादेह, जैथल और उंडासा में नमक (आयोडाईज्ड), हल्दी, मिर्च, माचिस, नारियल, बिस्किट, अगरबत्ती, कपूर, टार्च, सेल, साबुन नहाने व कपड़े धोने का, मोमबत्ती, हेयर ऑयल, साबूदाना, फरियाली चिवड़ा, सुपारी, इलायची, खाद्य, तेल, घी, दालें सभी प्रकार की, चावल, आटा, शक्कर, चाय पत्ती, सेव-परमल, मसाले समस्त प्रकार के इत्यादि की व्यवस्था की जाये।

साथ ही प्रत्येक पड़ाव पर लगने वाली दुकान व स्टॉल पर स्टॉक व भावसूची प्रदर्शित की जाए एवं दुकानें 24 घंटे खुली रखी जायें। प्रत्येक पड़ाव केन्द्र के लिये पर्यवेक्षण अधिकारी, समिति प्रबंधक, सेल्समेन की नामजद ड्यूटी लगाई जाकर समस्त व्यवस्थाएं यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व तक पूर्ण तैयारी से करवाना सुनिश्चित किया जाये।